(क) तकनीकी साध्यता-इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित बातें देखी जाएँगी-
4.
तत्पश्चात् तकनीकी साध्यता और आर्र्थिक लाभप्रदता देखने के लिए बैंक योजना की जाँच-परख करेगा.
5.
तकनीकी साध्यता और आर्थिक लाभप्रदता सुनिश्चित करने के बाद बैंक द्वारा ऋण मंजूर किया जाता है.
6.
जल संसाधन मंत्री श्री हेमचंद यादव ने आज यहां बताया कि प्रदेश का बड़ा भू-भाग वनाच्छादित होने तथा बड़ी सिंचाई योजनाओं में भू-अर्जन, विस्थापन तथा पूर्नवास जैसी आर्थिक एवं सामाजिक समस्याएं उत्पन्न होने से जहां बड़े बांध बनाना संभव नहीं है, ऐसे स्थलों पर तकनीकी साध्यता और पानी की उपलब्धता के आधार पर एनीकटों/स्टापडेमों की श्रृंखला निर्मित करने की एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गयी है।